रांची: कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस और संत रविदास की जयंती पर अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार को किसान- मजदूर दिवस मनाया गया।
कृषि काला कानून वापस लो, किसानों पर दमन बंद करो, लोकतंत्र पर हमला बंद करो, देश को बेचना बंद करो के जमकर नारे लगाए जा रहे थे।
मौके पर एटक नेता अशोक यादव की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि केन्द्र सरकार की मोदी सरकार एक तरफ किसानों की खेती किसानी छीन रही है, लेबर कोड कानून के माध्यम से मजदूरों का आधिकार छीन रही है।
दूसरी तरफ सरकारी सार्वजनिक संपतियों को बेचकर नौजवानों को बेरोजगार बनाने में लगी हुई है। वहीं डीजल, पेट्रोल, गैस का दाम बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है।
इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा।
इस अवसर पर अनिर्वाण बोस, किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, एक्टू के ज़िला सचिव भुनेश्वर केवट, एआईवाईएफआई के नेता अजय कुमार, डीवाईएफआई के सचिव संजय पासवान, निखिल सोनार, मुनाजिर, एस के राय मौजूद थे।