जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची इलाके में स्थित टाटा स्टील कम्पनी में सोमवार को जोरदार विस्फोट हुआ। तेज धमाके से आसपास का पूरा क्षेत्र सिहर उठा।
आवाज के साथ उठे धुएं के गुबार के बीच लोगों में अफरातफरी मच गई।
विस्फोट के बाद कंपनी कैंपस में कई जगह आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कंपनी सूत्रों ने बताया कि टाटा स्टील परिसर के अंदर साकची छोर की तरफ तारापुर डंपिंग यार्ड है।
यहां पर हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए एक बड़ी सी टंकी है। इसमें हॉट मेटल को डालकर ठंडा किया जाता है।
इस दौरान प्रेशर आवाज के साथ पानी ऊपर उठता है और काफी मात्रा में धुआं भी निकलता है।
सूत्रों के मुताबिक हॉट मेटल को टंकी में डालने के दौरान घटना घटी है और इसी के कारण धमाका हुआ है।
धमाके के बाद आसपास की कुछ झाड़ियों में आग लग गई।
हालांकि कंपनी के फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस मामले में टाटा स्टील प्रबंधन ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।