Fastrack Limitless FS1 Launch : Fastrack ने मार्केट (Market) में अपनी New Watch Fastrack Limitless FS1 भारत (India) में लॉन्च कर दिया है।
इस वॉच के साथ Bluetooth Calling की सुविधा मिलती है साथ ही इसमें Alexa का भी सपोर्ट दिया गया है। Fastrack Limitless FS1 में 1.95 इंच की Display है और इसमें ATS Chipset है। Fastrack Limitless FS1 में 150 से अधिक वॉच फेसेज (Watch Faces) का सपोर्ट है।
यहां जानें कीमत
Fastrack Limitless FS1 की कीमत 2,495 रुपये रखी गई है। इसे Black, Blue and Pink color में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
यहां जानें Fastrack Limitless FS1 की स्पेसिफिकेशन
Fastrack Limitless FS1 में 1.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसे कंपनी ने Horizon Curved नाम दिया है। इसकी ब्राइटनेस 500 Nits है।
इसमें नेविगेशन (Navigation) के लिए साउड माउंटेड बटन (Sound Mounted Button) है। इसमें Bluetooth Calling मिलती है और इसके लिए Mic-Speaker दिए गए हैं।
यहां से इसे खरीदें
कई चीजों की आसानी से की जा सकती है ट्रैकिंग
Fastrack Limitless FS1 में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग मिलती है। इसके अलावा यह Watch स्ट्रेस ट्रैकिंग (Stress Tracking), पीरियड ट्रैकिंग (Period Tracking) और स्लीप ट्रैकिंग (Sleep Tracking) के लिए भी बेस्ट है।
इसमें 100 Sports Mode हैं। इसके अलावा Fastrack की इस वॉच में Amazon Alexa का भी सपोर्ट है। App के जरिए इसमें 100 से अधिक Watch फेसेज मिलती हैं।
कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए वॉच में Bluetooth 5.3 मिलता है। इसमें 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के Backup का दावा है। इसमें दिए गए सभी Features बेहद ही शानदार है। साथी अगर इसके Look की बात करें तो इस Watch का लुक भी बेहद ही आकर्षक है।