धनबाद: मैथन एनएच- 2 स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार से ऑटो पायलट यानी मानव रहित टोल वसूली की शुरुआत हो गयी है लेकिन आज मध्य रात से बिना फास्टटैग गाड़ियों से डबल चार्ज वसूला जाएगा।
इस संबंध में टोल प्रबंधक रंजय सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के सभी 10 लेन को ऑटो पायलट बना दिया गया है। 15 फरवरी के बाद से एक भी गाड़ी बिना फास्टटैग के टोल पास नहीं कर पाएगी।
फास्टटैग नहीं होने पर गाड़ियों से सरकार के निर्देशानुसार डबल चार्ज वसूलने का प्रावधान है।
प्रबंधक सिंह ने बताया कि मानव रहित टोल वसूली से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। स्कैनर मशीन के सहयोग से गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा तथा ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी मालिक के खाते से पैसे कट कर टोल के खाते में जमा हो जाएंगे।
इस पूरी प्रक्रिया में 3 सेंकेंड का समय लगेगा और गाड़ी मालिक को टोल प्लाजा पार करने का मैसेज चला जायेगा।
फिलहाल टोल के अप और डाउन लेन के एक-एक काउंटर में कैश लिया जाता था लेकिन आज रात से वो भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
सरकार के आदेश अनुसार आज के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेंगे और पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा।
गाड़ी बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगी।