Google Map took the lives of two daughtersउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने वरना कार को सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के अंदर सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मूढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उस वक्त हुआ जब सभी सवारी नैनीताल से रोहतक लौट रहे थे।
गलत दिशा में मुड़ते वक्त हुआ टक्कर
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार चालक गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक गलत दिशा में कार मोड़ रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे एक भारी कंटेनर ने सीधे कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के दरवाजे लॉक हो गए और चारों लोग उसमें फंस गए।
कार में फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया बाहर
हादसे के बाद राहगीरों ने काफी प्रयास के बाद कार के दरवाजे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। शिवानी (25 वर्ष) और सिमरन (18 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहुल और संजू नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, Google Map को लेकर भी सवाल
पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुमार राम विजय ने बताया कि सभी यात्री हरियाणा के रोहतक से थे और नैनीताल घूमने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के दौरान गूगल मैप ऑन था, जिससे शॉर्टकट के चलते कार विपरीत दिशा में घुस गई। हालांकि, पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या हादसे में किसी अन्य तकनीकी चूक की भूमिका रही।