पलामू में हुए सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत

नावाबाजार पुलिस ने Pickup को जब्त कर चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

News Update
1 Min Read

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर-औरंगाबाद के मध्य नावाबाजार स्थित चौगावां धाम स्थित NH-98 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) की टक्कर से पिता -पुत्री की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-98 को जाम कर दिया।बताया गया है कि फिरोज खान अपनी पुत्री शमा परवीन (15) के साथ चौगोना धाम के पास प्रतिदिन की तरह चना बेचने के लिए जा रहे थे।

रास्ते में Pickup ने दोनों को चपेट में ले लिया। शमा परवीन की घटनास्थल पर मौत हो गई।

आरोपी चालक है

घायल फिरोज खान को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोपी चालक है। नावाबाजार पुलिस ने Pickup को जब्त कर चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सड़क जाम की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान (Government Provision) के अनुसार मुआवजा राशि (Compensation Amount) देने की घोषणा की गई।

Share This Article