खूंटी: जिले के मुरहू थाना (Murhu Police Station) क्षेत्र अंतर्गत रुमजुई गांव निवासी गूंगा बोदरा ने अपने दो अबोध बच्चों पर किसी हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
इसमें उसके आठ वर्षीय पुत्र अजीत बोदरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार वर्षीय पुत्र शीतल बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे RIMS रांची भेज दिया गया।
शनिवार को शव का सदर अस्पताल खूंटी (Sadar Hospital Khunti) में पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार कोर हुई घटना के दौरान घर में सिर्फ आरोपित गूंगा बोदरा और उसके दो अबोध बच्चे थे।
दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे इस घटना की जानकारी गांव के कुछ लोगों को हुई, तो ग्रामीणों ने आरोपित को घेर लिए और इसकी सूचना Murhu Police Station की पुलिस को दी।
RIMS रेफर कर दिया
सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपित (Accused) को हिरासत में लेकर खून से लथपथ दोनों बच्चों को पुलिस वाहन से ही तुरंत अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने अजीत बोदरा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल शीतल का प्राथमिक उपचार (First Aid) करने के बाद उसे RIMS रेफर कर दिया गया।
Accused की पत्नी के अनुसार आरोपित गूंगा की मानसिक स्थिति कुछ वर्षों से खराब है।
उसका इलाज गांव के नीम-हकीम से कराया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपित गूंगा के विरुद्ध मुरहू थाने में हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।