Father-in-law files complaint: अगर पत्नी के रहते हुए किसी ने साली से शादी कर ली, तो वाकई यह कानून विरोधी बात है। झारखंड जगुआर में तैनात मुकेश पासवान ने ऐसा ही किया है।
पत्नी के रहते हुए अपनी साली से जबरदस्ती कोर्ट मैरिज कर ली। इसे लेकर मुकेश के ससुर सुरेश पासवान ने रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दोनों बेटियों से करता है मारपीट
शिकायत में यह बात बताई गई है कि मुकेश की शादी उनकी बेटी आरती कुमारी से 10 जून 2019 को हुई थी। शादी के बाद आरती कुमारी के दो बच्चे हैं।
इकी देखरेख के लिए मुकेश अपनी साली को झारखंड जगुआर स्थित क्वार्टर ले आया। दो माह बाद ससुर ने दामाद मुकेश से छोटी बेटी को भेजने को कहा। दो दिन बाद मुकेश ने ससुर को फोन करते हुए कहा कि मैंने आपकी छोटी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली है।
दोनों को रखूंगा। यदि कोई मेरे आवास पर आया तो उसे गोली मार दूंगा। अब मुकेश पासवान मेरी दोनों बेटियों से छोटी-छोटी बातों पर मारपीट कर रहा है। Duty जाते समय दरवाजा में बाहर से ताला लगाकर जाता है, ताकि कोई हम लोगों से मिल नहीं सके।