Father of 10 Children Married a girl 20 years Younger than him: हरियाणा के नूंह जिले के 55 वर्षीय व्यक्ति ने, जो पहले से ही 10 बच्चों का पिता है, अपने से 20 साल छोटी एक युवती से निकाह (Marriage) कर लिया।
इसके बाद शख्स ने अपनी और अपनी नई पत्नी की सुरक्षा के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) में याचिका दायर की।
लेकिन, सुरक्षा देने के बजाय हाईकोर्ट ने शख्स पर ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया, जिसे PGI Poor Fund में जमा करने का आदेश दिया है।
40 एकड़ जमीन का मालिक है व्यक्ति
हाईकोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ताओं ने सुरक्षा की मांग कर कई तथ्य छिपाए थे और किसी से सीधे धमकी का कोई स्पष्ट आधार भी नहीं दिखाया गया।
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि व्यक्ति 40 एकड़ जमीन का मालिक है, मैकेनिक के रूप में काम करता है, और प्रति माह 55,000 रुपये कमाता है।
वहां पहले से शादीशुदा है और 10 बच्चों का पिता है। याचिका में लगाए गए दस्तावेज़ों में भी गड़बड़ी मिली है। लड़की के Aadhar card की कॉपी जानबूझकर इतनी डार्क लगाई गई थी कि उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी।
हाईकोर्ट ने याचिका में तथ्यों को छिपाने पर नाराजगी जताकर राहत के लिए गलत तरीके से की गई कोशिश करार दिया। कोर्ट ने याचिका खारिज कर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि, कोर्ट ने मेवात पुलिस को लड़की की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।