कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला (Sexual Abuse Case) सामने आया है।
मामले को लेकर नाबालिग ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने घर के बगल के ही एक 35 वर्षीय शादी शुदा (Married) व्यक्ति को आरोपी बनाया है।
चाकू का भय दिखाकर किया दुष्कर्म
आवेदन में नाबालिग ने बताया है कि एक माह पूर्व जब उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे और वे घर पर अकेले थी तो इसी का फायदा उठाकर आरोपी व्यक्ति उसके घर में घुस गया था। जिसके बाद आरोपी ने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
उसके बाद उसे भय दिखाकर कई बार उसके साथ यौन शौषण (Sexual Abuse) करता रहा। वे इस घटना से बहुत ही डरी सहमी रहने लगी और आरोपी के डर से ये बात अपने माता पिता को भी नहीं बताई।
चार बच्चों का पिता है आरोपी
नाबालिग की हालत दिन प्रतिदिन खराब होते देख उसकी मां ने जब दबाव डालकर कर उससे पूछताछ की तो उसने डरते-डरते सारी घटना अपनी मां को बता दिया, जिसके बाद वे अपने माता-पिता के साथ थाना आ गयी।
नाबालिग ने बताया है कि आरोपी शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आलोक में Poxo Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोडरमा ले जाया गया है।