गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बस्ती में किशन लोहार (42) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बारे में किशन लोहार की बहन ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो देखा कि किशन लोहार छप्पर से लगाए फंदे से झूल रहा था।
अगल-बगल के ग्रामीणों ने घटना की सूचना ललमटिया थाना प्रभारी को दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना के परीक्ष्यमान सहायक अवर निरीक्षक नीमाय सोरेन एवं पल्लवी कुजुर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे जानकारी लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिए।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार किशन शराब का आदी था।
वह शराब पीकर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहता था।
पिछले एक सप्ताह पूर्व मृतक की पत्नी तारामणि देवी अपने मायके तीन पहाड़ क्षेत्र के सलबोनी गांव अपने तीन बच्चों के साथ चली गई थी ।
पति की मौत की सूचना मिलते ही शनिवार को दोपहर बाद मृतक की पत्नी एवं अपने तीनों बच्चों को लेकर घर पर पहुंची घटना के कारण पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ था।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ललित पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।