बिहार में 14 साल की बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, मामला पहुंचा थाना

News Alert
2 Min Read

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है, जहां एक 14 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

Police के मुताबिक, 14 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके पिता ही उसके साथ पिछले चार से पांच महीने से दुष्कर्म (Rape) कर रहे हैं। तंग आकर नाबालिग शुक्रवार की रात थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई।

कभी चॉकलेट दिलाने और कभी मेला घुमाने के नाम पर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म कर रहा था

पीड़िता ने Police को बताया कि उसके पिता पिछले 5 माह से कभी कपड़ा दिलाने, कभी चॉकलेट दिलाने और कभी मेला घुमाने के नाम पर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म (Rape) कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पापा Maa से यह बात नहीं बताने के लिए कहते थे। एक बार उसने अपनी मां को इसके बारे में बताने की कोशिश की तो पिता ने उसे डंडे से बहुत पीटा था। मां को एक बार बताया तो उसने लोकलाज के डर से चुप करा दिया।

पीड़िता ने कहा कि शुक्रवार को Maa अपने मायके गई थी और पिता ने फिर से उसके साथ गंदा काम किया। जिसके बाद परेशान होकर वह रात को अकेले ही थाना पहुंच गई जहां उसने Police को सारी जानकारी दी

- Advertisement -
sikkim-ad

मुंगेर के Police अधीक्षक जे जला रेड्डी ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही Police ने आरोपी पिता को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया है। उन्होंने बताया कि Police पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article