रांची स्टेशन रोड के होटल में पिता-पुत्र की हत्या

Central Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को पिता-पुत्र की हत्या (Murder) कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

अपराधियों ने होटल में ठहरे पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या की है।

बताया जा रहा है कि मृतक हजारीबाग इचाक के रहने वाले हैं। घटना की खबर मिलते ही सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है पिता-पुत्र की हत्या (father son murder) क्यों की गई है और किसने की।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पंडरा ओपी क्षेत्र में भी प्रेम प्रसंग (love affairs) में भाई और बहन की हत्या की घटना का अंजाम दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। मृतकों की पहचान नागेश्वर महतो और उनके पुत्र अभिषेक महतो के रूप में हुई है।

Share This Article