रांची: Father Stan Swamy झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन और केंद्र सरना समिति ने मंगलवार को फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी गयी।
अलबर्ट एक्का चौक पर युवाओं और समिति ने उनकी फोटो पर फूल-माला चढ़ायी और कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर केंद्र सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी आदिवासी, दलितों के लिए आंदोलनकर्ता थे। हर जगह वह आदिवासियों के हक-अधिकारी के लिए लड़ते थे।
केंद्र सरकार ने उनकी आवाज को दबा दिया है। इनकी बीमारी का सरकार ने सही इलाज नहीं किया।
इसी के अभाव में उनकी मृत्यु हुई है यह सामान्य मृत्यु नहीं है। यह एक हत्या है, जिसे केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है। इसे हम आदिवासी समाज कभी भूलेंगे, न ही सरकार को इसके लिए माफ करेंगे।
मौके पर झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए हमेशा लड़ने वाले महान समाजसेवी फादर स्टेन स्वामी की साजिश के तहत मृत्यु हुई है।
यह खुद में एक सवाल है जेल में उन्हें कोरोना हुआ, लेकिन इलाज के लिए उन्हें अदालती आदेश के बाद ही अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जीवनभर लोगों के अधिकार के लिए लड़े, अंतिम समय में उन्हें ही उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अल्बिन लकड़ा ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी हम युवाओं के लिए एक आदर्श हैं।
आज वह हमारे बीच में नहीं हैं। फिर भी वे हम युवाओं के बीच जिंदा हैं।