मुंबई : अभिनेत्री फातिमा सना शेख तमिल में आई हिट फिल्म अरुवी की हिंदी रीमेक में शामिल होंगी। इस रीमेक का निर्देशन ई. निवास करेंगे, जो पहले शूल, दम और लव के लिए कुछ भी करेगा जैसी फिल्में बना चुके हैं।
साल 2017 में आई इस तमिल फिल्म में अभिनेत्री अदिति बालन मुख्य किरदार में थीं।
फातिमा अपने इस किरदार को लेकर कहती हैं, मैं अपने इस किरदार को निभाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस सफर को शुरू करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।
निर्देशक निवास कहते हैं, अरुवी सिर्फ एक हीरो की नहीं बल्कि जिंदगी की उलझनों पर फतेह पाने की एक कहानी है। यह बेहद उत्साहपूर्ण है।
फातिमा सना शेख इस किरदार पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। मुझे इस बात की वाकई में खुशी है कि मेरे अब तक के देखे गए सबसे खूबसूरत सिनेमाई किरदारों में से एक पर काम करने का मुझे मौका मिला है।
फिल्म की शूटिंग साल 2021 के बीच में शुरू होगी।
फेथ फिल्म के साथ एप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।