वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former President Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित घर पर फैडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने छापा मारा है।
ट्रम्प ने कहा है कि FBI ने सोमवार को फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित उनके मार-ए-लागो घर पर छापा मारा। फिलहाल उनके आवास पर बड़ी संख्या में एजेंसी के लोग मौजूद हैं और उन्होंने घेराबंदी की हुई है।
FBI ने अचानक छापा मारा : डोनाल्ड ट्रम्प
इस बीच FBI ने छापे का कोई कारण नहीं बताया है। ट्रम्प ने भी कारणों को साफ करने से इनकार किया है। उन्होंने यह पुष्टि जरूर की है कि उनके घर पर FBI ने अचानक छापा मारा।
उन्होंने इस कदम को विच हंट बताते हुए कहा कि America के लिए यह एक विपरीत वक्त है। एजेंसी के कर्मचारियों ने देश के 45th President के घर जबरन दाखिल होकर जांच की कार्रवाई की है।
Trump ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। छापे की यह कार्रवाई न्याय प्रणाली का गलत इस्तेमाल है।
यह रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स (Radical Left Democrats) का हमला है। वो नहीं चाहते कि मैं 2024 में Presidency के लिए दावेदारी पेश करूं।
उन्होंने इस घटना को एक हमले के रूप में बताया है और कहा है कि यह सब सिर्फ तीसरी दुनिया के देशों में हो सकता है।