लोहरदगा: जिले के कुडू प्रखंड (Kudu Block) में अवैध खनन (Illegal Mining) कर बालू (Sand) ले जा रहा ट्रैक्टर जिला खनन पदाधिकारी (District Mining Officer) राजाराम प्रसाद की कार्रवाई से बचने के लिए भागने के दौरान पलट गया, जिससे चालक कोलसिमरी गांव निवासी पुनित उरांव की मौत हो गई।
चालक के परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
खनन विभाग (Mining Department) ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया है।
चालक के शव को लेने पहुंची कुड़ू पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चालक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया।