सियार के आतंक से डरे ग्रामीणों ने एक सियार को मार डाला, करीब एक दर्जन सियार के छिपे होने की आशंका

News Update
1 Min Read

Jackal Terror In Dhanbad: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थानांतर्गत कुर्मीडीह और कोरियाटांड़ गांव में सियार के आतंक (Jackal Terror) से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताते चलें पिछले दिनों सियार ने नौ लोगों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद से ग्रामीण हाथों में लाठी डंडा और टॉर्च लेकर पहरेदारी कर रहे हैं।

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची

इसी क्रम में कोरियाटांड़ में कल गुरुवार की रात एक सियार गांव में घुस आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डर के मारे सियार को घेर लिया और फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक दर्जन सियार गांव के आसपास झाड़ियों में छिपे हैं।

वन विभाग की टीम भी रात में गांव में घूम-घूमकर माइकिंग (Miking) के जरिए घरों में रहने और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की अपील कर रही थी। वन विभाग के पदाधिकारी लोगों से सियार से दूर रहने और रात्रि में घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article