नवादा में बेखौफ अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी को मारी गोली

उसी दौरान वे बाइक छोड़कर भाग निकले।गोली लगने के बाद चिंताजनक हालत में व्यवसाई को Nawada Sadar Hospital लाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया

News Desk
1 Min Read
Jamshedpur: वर्चस्व को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल

नवादा: Nawada में बेखौफ अपराधियों (Fearless Criminals) ने नवादा जिले के काशीचक थाने (Kasichak Police Station) के देवनबीघा गांव के निकट गोली मारकर सीमेंट व्यवसायी को जख्मी कर दिया । जिसे चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल लाया गया है ।

व्यवसायी को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है ।एक बार फिर से Nawada में व्यवसायी को गोली मारे जाने से दहशत का माहौल कायम हो गया है।

घायल की पहचान टप्पू कुमार के रूप में हुई

सीमेंट व्यवसायी पर दुकान के रास्ते मे ही मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

यह घटना शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र के देवनबीघा गांव के निकट हुई।घायल की पहचान टप्पू कुमार के रूप में हुई है।

व्यवसाई को नवादा सदर अस्पताल लाया गया

भागने के दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक भी वहीं छोड़ दी और फरार हो गए. गोली मारने के बाद स्थानीय लोगों ने जब देखा तो अपराधियों को खदेड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी दौरान वे बाइक छोड़कर भाग निकले।गोली लगने के बाद चिंताजनक हालत में व्यवसाई को Nawada Sadar Hospital लाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया।

TAGGED:
Share This Article