बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai) में गोलीबारी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) कर सनसनी फैला दी
Scooty घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मैथो चौक के समीप की है। जहां कि पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है, हालांकि पुलिस दो राउंड गोली चलाने की बात कह रही है।
जल्द ही बदमाशों को कर लिया जाएगा गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, इसी दौरान मटिहानी ढ़ाला (Matihani molded) की ओर से आए आ रहे स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने (मेथो चौक) पुरानी थाना चौक एवं प्रखंड मुख्यालय के समीप गोलीबारी किया और बदलपुरा-पानगाछी की ओर भाग निकले। सड़क पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गया, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं।
मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही छापेमारी (Raid) की जा रही है। स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।