गोड्डा: झारखंड के गोड्डा (Godda) में छेड़खानी से तंग आकर 18 वर्षीया एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
गोड्डा के महगामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस एस तिवारी ने बताया कि यह घटना महगामा थाना (Mahagama Police Station) क्षेत्र के जियाजोरी गांव की है।
घर में घुसकर छेड़छाड़ तथा मारपीट की
उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने बताया कि 25 अप्रैल को जियाजोरी गांव के रहनेवाले मुस्तकीन अंसारी ने घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ तथा मारपीट की और इस दौरान उसने लड़की का मोबाइल भी तोड़ दिया था।
शिकायत के अनुसार घर से जाते-जाते मुस्तकीन ने परिवार को तबाह कर देने की धमकी भी दी थी।
उन्होंने बताया कि घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। बताया जाता है कि इस घटना के बाद लड़की डरी-सहमी और तनाव में थी।
बुधवार को ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी
लड़की के पिता ने बुधवार को ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।
पुलिस ने बताया कि अपने साथ हुई वारदात से आहत युवती ने बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे घर में पंखे के सहारे कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी फरार है।