गिरिडीह: देवरी थाना (Deori Police Station) क्षेत्र की खटौरी पंचायत (Khatauri Panchayat) स्थित सोईनबाद नदियों (Soinabad Rivers) तथा पहाड़ियों के बीच शूटिंग (Shooting) के दौरान एक व्यक्ति ने महिला कलाकारों के साथ बदसलूकी (Misbehavior) कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा कलाकारों की दो कारों के पहियाें की हवा भी निकाल दी।
खतरा भांप कर कलाकाराें की टीम वहां से भागने में सफल हुई
गायक दीपक चन्द्रा (Singer Deepak Chandra) ने बताया कि शूटिंग के दाैरान उक्त व्यक्ति अपने साथी से बात करके कुछ गलत कदम उठाने के लिए बात कर रहा था।
तभी कलाकार की टीम (Artist Team) वहां से किसी तरह निकली और जब अपने कार के पास पहुंची तो दोनो कार के टायर की हवा निकली हुई थी।
खतरा भांप कर कलाकाराें की टीम वहां से किसी तरह भागने में सफल हुई। बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान की जा चुकी है।
बताया कि देर शाम हो जाने के कारण देवरी थाना (Deori Police) में आवेदन नहीं दिया जा सका है।