बोकारो: जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र एक महिला कलाकार के योन शोषण (Bokaro Female Artist Sexual Abuse) होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़िता 27 वर्षीय युवती ने अपने ही साथी चास निवासी कलाकार पर आठ साल तक योन शोषण करने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में गांधीनगर थाना में शिकायत भी की है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। महिला एलबम के लिए काम करती है और वह खोरठा, नागपुरी, कुड़माली आदि गीतों के एलबम (Album) में नृत्य कलाकार (Dance Artist) का रोल निभाती है।
बोकारो थर्मल में हुए कार्यक्रम में युवक से हुई थी मुलाकात
आठ वर्ष पहले बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) में एक कार्यक्रम के दौरान युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। एक प्रोग्राम के सिलसिले में दोनों को बिहार के सासाराम जाना पड़ा।
युवक ने वहां जबरन उसका दुष्कर्म (Rape) किया और उसका Video बना लिया। उसी वीडियो के आधार पर 8 वर्षों तक योन शोषण (Sexual Abuse) करता रहा।
वह दाे बच्चाें की मां भी बन गई
इस दाैरान वह दाे बच्चाें की मां भी बन गई। कई बार उसने शादी का दबाव बनाया लेकिन हर बार वह टाल मटोल करता रहा।
8 वर्षों के दौरान युवक ने उसे दो साल बिहार के औरंगाबाद, एक साल हजारीबाग, एक साल धनबाद व बोकारो में कैद करके रखा।
जब वह पीड़ित काे चास लेकर आया ताे युवती अपने एक बच्चे के साथ अपनी मां के पास चलकरी आ गई।
महिला कलाकार ने कहा कि वह जितना भी प्रोग्राम करती थी, उसके रुपए भी वह अपने पर्सनल एकाउंट (Personal Account) में मंगा लेता है। अब वह परेशान होकर इसकी शिकायत (Complain) कर रही है।