Jamshedpur News: एक महिला बाइसिक्स कर्मचारी ने गुरुवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (Tata Motors Workers Union) के वर्ल्ड ट्रक लाइन-3 (World Truck Line-3) से कमेटी मेंबर डीजे घोष (DJ Ghosh) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। सीनियर अधिकारियों से शिकायत की है।
ड्यूटी के दौरान गलत हरकत का आरोप
आरोप है कि कमेटी मेंबर ने ड्यूटी के दौरान महिलाकर्मी के साथ गलत हरकत की। इसकी शिकायत कंपनी की GM किरण नरेंद्रन (Kiran Narendran) को भी भेजी गई है।
इस घटना की TELCO वर्कर्स यूनियन ने निंदा की है। Union के हर्षबर्धन ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पता चला कि TATA मोटर्स यूनियन (Tata Motors Union) इस घृणित कार्य को दबाने का प्रयास कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।