रांची में महिला पत्रकार और पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत

उनका नाम शुभ नारायण दत्त बताया जा रहा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही

News Desk
1 Min Read

रांची: शहर के अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) में महिला पत्रकार और उनके पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि एक युवक अरमान दत्त छत की सीढ़ी से गिर गया है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग को वहां भेजा गया।

पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) घायल को अस्पताल ले गयी। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पूरे मामले की जांच की जा रही

बताया जा रहा है कि महिला पत्रकार सुधा सिन्हा पहले से बीमार थी। उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी। उनके पति हाई कोर्ट में अधिवक्ता है।

उनका नाम शुभ नारायण दत्त बताया जा रहा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article