अपने ही स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में महिला टीचर अरेस्ट, छात्र के साथ न्यूड…

लेकिन अमेरिका के मिसौरी में एक महिला शिक्षक को अपने स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

News Aroma Media
3 Min Read

Female Teacher Arrested : गुरुओं को भगवान का रूप माना जाता है। माता-पिता से भी अवल दर्जा गुरुओं (Teacher) को दिया जाता है।

लेकिन अमेरिका के मिसौरी में एक महिला शिक्षक (Female Teacher) को अपने स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी टीचर का नाम रिक्की लिन लॉफलिन (Rikki Lynn Laughlin) है। 25 साल की लॉफलिन को छात्र के साथ न्यूड तस्वीरों के लेन-देन के लिए छह गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

लॉफलिन पर आरोप

लॉफलिन पर आरोप है कि उसने Snapchat  की मदद से छात्र को अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो (Nude photos and videos) भेजे। उसके साथ ही उसने छात्र से उसकी न्यूड तस्वीरें मांगी। उसने छात्र को संबंध बनाने के लिए अपने घर बुलाया था।

अपने ही स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में महिला टीचर अरेस्ट, छात्र के साथ न्यूड…-Female teacher arrested for sexually exploiting her own student, found naked with student…

- Advertisement -
sikkim-ad

छात्र के साथ बनाए संबंध

लॉफलिन पर Rape का प्रयास, बाल अश्लीलता रखने, गवाह के साथ छेड़छाड़, सबूत के साथ छेड़छाड़, पहली डिग्री में अश्लीलता को बढ़ावा देने और नाबालिग को अश्लील सामग्री देने का एक-एक मामला दर्ज किया गया है। महिला टीचर ने छात्र के साथ संबंध बनाए। वहीं, छात्र उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहता था।

मैरीज काउंटी शेरिफ (Marys County Sheriff) को पिछले सप्ताह फेल्प्स काउंटी के एक डिटेक्टिव से लॉफलिन से जुड़े मामले की सूचना मिली थी। डिटेक्टिव ने छात्र से बातचीत की।

छात्र ने खुलासा किया कि लॉफलिन ने उसे अपनी नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजे थे। छात्र ने यह भी बताया कि उसने शिक्षक को अपनी नग्न तस्वीरें शेयर की थी।

अपने ही स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में महिला टीचर अरेस्ट, छात्र के साथ न्यूड…-Female teacher arrested for sexually exploiting her own student, found naked with student…

शिक्षिका को पता नहीं था, छात्र नाबालिग है

पुलिस अधिकारियों ने आगे खुलासा किया कि लाफलिन ने छात्र से अपने वीडियो और तस्वीरें (Videos and Photos) फोन से डिलेट करने के लिए कहा था। स्कूल में अन्य लोग उनके बारे में बात कर रहे थे।

उसे डर था कि वह इसके लिए जेल जा सकती है। पुलिस अधिकारी ने महिला शिक्षक से पूछताछ की। उसने यह स्वीकार किया कि वह छात्र से स्नैपचैट पर बात करती थी।

शिक्षिका ने कहा कि उसे नहीं पता था कि छात्र नाबालिग है। मिसौरी में सहमति से संबंध बनाने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है। कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका के बॉन्ड (Teacher’s Bond) की राशि एक लाख डॉलर तय की गई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply