नई दिल्ली: सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के कारण फर्टिलाइजर (Fertilizer) के मूल्य में बहुत अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि किसानों (Farmers) पर इसका कोई बोझ पड़े और इसीलिए बजट में बड़ा प्रावधान किया गया है। इस बजट में जो फर्टिलाइजर की सब्सिडी (Subsidy) होगी वह कुल मिलाकर 2.14 लाख करोड़ की होगी।
भारत में यूरिया का दाम 266 रुपए प्रति बोरा
सुशील मोदी ने बताया कि भारत (India) में यूरिया का दाम 266 रुपए प्रति बोरा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2450 रूपया। यानी प्रति बोरे पर 2183 रुपए सब्सिडी प्रदान की जा रही है ताकि किसानों पर बोझ न पड़े।
सुशील मोदी ने कहा जो डीएपी फर्टिलाइजर (DAP Fertilizer) है उसका MRP 1350 रुपए है। हम इस पर ढाई हजार रुपये प्रति बोरा सब्सिडी दे रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन को यह मालूम है कि 80 करोड़ लोगों को 28 महीने से 5 किलो अनाज प्रति महीना निशुल्क अनाज सरकार की ओर से दिया जा रहा है। इस पर सरकार 3.90 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है।