Jumma and Holi festival: इस साल रमजान के पाक महीने का जुमा और होली का त्योहार एक ही दिन पड़ने जा रहे हैं। इस मौके पर मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
बदला जाएगा नमाज का समय
लखनऊ की जामा मस्जिद में आमतौर पर जुमा की नमाज 12.30 बजे अदा की जाती है, लेकिन इस बार 14 मार्च को होली के कारण नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:00 बजे कर दिया गया है।
शाही इमाम ने कहा कि यह फैसला दोनों समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो।
स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील
मौलाना खालिद रशीद ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि लोग दूर-दराज की मस्जिदों में जाने के बजाय अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। इससे त्योहार के दिन किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और शहर में सौहार्द का माहौल बना रहेगा।
आपसी भाईचारे का संदेश
शाही इमाम ने कहा कि रमजान के महीने में रोजेदार इस बात की कोशिश करते हैं कि उनकी वजह से किसी को कोई तकलीफ न हो।
उन्होंने दोनों समुदायों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।