मुरादाबाद: Uttar Railway (उत्तर रेलवे) के मुरादाबाद रेल मंडल (Muradabad Rail Mandal) के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने सुधीर सिंह बताया कि आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी (Festival Special Train) (संख्या 04074) 31 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) से दरभंगा (Darbhanga) के लिए संचालित की जाएगी और त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04032 (दिल्ली–दरभंगा) के एक फेरे को बढ़ाकर 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित किया जाएगा।
यह रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को दिल्ली जं. से शाम 4 बजे चलेगी
सीनियर DCM सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए एक आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04074 (एक फेरा) संचालित की जाएगी।
यह रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को दिल्ली जं. (Delhi Junction) से शाम 4 बजे चलकर अगले दिन एक नवंबर को शाम साढ़े 6 बजे दरभंगा जं. (Darbhanga Junction) पहुंचेगी।
मार्ग में यह रेलगाड़ी दिल्ली से चलने के उपरांत मंडल में 31 अक्टूबर को मुरादाबाद जंक्शन (Muradabad Junction) पर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर आगमन एवं शाम 7 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान तथा बरेली में रात्रि साढ़े 9 बजे आगमन तथा रात्रि 9 बजकर 32 मिनट पर प्रस्थान करने के उपरांत लखनऊ (Lucknow), रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर जं., मोकामा जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं. पर ठहरेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ-साथ यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा त्यौहार विशेष रेलगाड़ी (Festival Special Train) 04032 (दिल्ली–दरभंगा) के एक फेरे को बढ़ाकर 31 अक्टूबर को भी दिल्ली से दरभंगा के लिए संचालित किया जाएगा।