Uncategorized

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन

Amazon Holi Offer : Holi का त्यौहार आ रहा है जिसके तहत Amazon India ने Holi Shopping Store के तहत सेल (Sale) शुरू कर दी है।

इस सेल में लैपटॉप, वॉच, स्मार्टफोन (Smartphone) समेत Aamzon डिवाइस को बंपर छूट मिल रही हैं। Holi Shopping Store के तहत ग्राहक होली से जुड़े जरूरी सामानों पर 70 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड या EMI के जरिए फोन खरीदने पर तुरंत पैसे देने की कोई जरूरत नहीं

Amazon Holi Sale 2023 सेल में OnePlus Nord CE 2 लाइट और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन को छूट पर ले सकते हैं।

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या EMI के जरिए OnePlus और Samsung के इन फोन को खरीदते हैं तो आपको तुरंत कोई पैसा नहीं देना होगा। अगले महीने के बिल और EMI के समय ही पैस चुकाने होंगे।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

मिलेगा Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री

Oneplus Nord CE 2 लाइट 5G स्मार्टफोन को 18,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है। Oneplus का यह फोन ब्लैक डस्क (Black Dusk) और ब्लू टाइड कलर (Blue Tide Color) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

हैंडसेट (Handset) को 803 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका है। इसके अलावा पार्टनर ऑफर्स (Partner Offers) के तहत फोन लेने पर 6 महीने तक Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री (Subscription Free) मिलेगा।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

 

शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Oneplus Nord CE2 लाइट 5G में EIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी (Megapixel Primary), 2 Megapixels के दो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 प्रोसेसर मौजूद है।

वनप्लस का कैमरा AI Scene एन्हेंसमेंट (Enhancement), ड्यूल-व्यू वीडियो, HDR, नाइट पोर्ट्रेट (Night Portrait), पैनोरमा मोड, रीटच फिल्टर्स सपोर्ट करता है।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

5000mAh की बैटरी

Smartphone में 6.59 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) 20:9 है। डिस्प्ले डार्क मोड सपोर्ट करती है।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यहाँ CLICK करके आप अभी इसे 18,999 रूपए में खरीद सकते है 

Samsung Galaxy M13 5G

Galaxy M13 5G 669 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका है। Partner Offers  के तहत Phone लेने पर 6 महीने के लिए Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री (Subscription Free) मिलेगा।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

 

Samsung Galaxy M13 5G फीचर्स

Samsung Galaxy M13 में 12 GB रैम दी गई है जो RAM Plus फीचर सपोर्ट करती है। फोन में 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) दी गई है जो 1TB तक एक्सपेंड की जा सकती है।

Amazon पर शुरू हुई Festive Sale, अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन-Festive Sale started on Amazon, now take home this great smartphone without paying

हैंडसेट में 50 Megapixel प्राइमरी (Primary) व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। इस Android फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 6.5 इंच LCD, HD+ रेजॉलूशन स्क्रीन (Resolution Screen) है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यहाँ CLICK करके आप अभी इसे में खरीद सकते है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker