हजारीबाग: Hazaribagh जिले के बरकट्ठा बगोदर (Bagodar) मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना शुक्रवार देर रात 12:30 बजे की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि धनबाद की ओर से आ रही ट्रक नंबर UP 79 T 3011 और बरही की ओर से आ रही ट्रक नंबर यूपी 77 AN 3887 के बीच सीधी टक्कर हो गयी।
हादसे में ट्रक चालक डुली जिला फिरोजाबाद (Firozabad) UP निवासी राजीव कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
जबकि ग्राम शिकावाबाद इटावा UP निवासी पुरन चौहान 25 वर्ष तथा ग्राम घोघलीपुर कानपुर निवासी मो युनूस 18 वर्ष पिता मो पप्पु गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हारे हजारीबाग भेजा गया।