बोकारो: बोकारो के बालीडीह थाना (Balidih Police Station) क्षेत्र में रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (Ranchi National Highway) संख्या 23 स्थित राजू सत्यम फूड प्लाजा नामक होटल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई।
घटना में लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
अग्निशमन की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
इस घटना में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ
होटल के मालिक राजू कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 4:30 से 5:00 बजे के बीच होटल से धुआं निकलने की खबर मिली। जब मौके पर पहुंचा तो होटल में आग लगी थी।
घटना की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) के अधिकारियों को दी गई। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची।
इसके बाद होटल कर्मियों एवं आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
आग की इस घटना में एसी, फ्रिज, कई टेबल कुर्सी, पंखा फर्नीचर समेत कई उपकरण पूरी तरह से जल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।