फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड लेवांडोवस्की के नाम

News Aroma Media
#image_title

ज्यूरिख: बायर्न म्यूनिख और पोलैंड के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की ने गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को पीछ छोड़ते हुए फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड अपने नाम किया।

मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड की डिफेंडर लूसी ब्रोंज ने महिला वर्ग में फीफा की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड जीता।

अवार्ड समारोह कोविड-19 के कारण वर्चुअली आयोजित किया गया।

दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार यह अवार्ड जीता है।

ब्रोंज यह अवार्ड जीतने वाली पांचवीं महिला हैं तो वहीं लेवांडोवस्की रोनाल्डो, मेसी और रियल मेड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक के बाद यह अवार्ड जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

दोनों खिलाड़ियों को महिला एवं पुरुष विश्व एकादश में भी जगह मिली है।

इंग्लिश क्लब लीवरपूल के कोच जार्गन क्लोप को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का अवार्ड मिला है।

महिला वर्ग में यह अवार्ड नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम की कोच सारिना वेइगमैन को मिला।

वह अपने करियर में दूसरी बार यह अवार्ड जीती हैं।

लेंवाडोवस्की के जर्मन क्लब के गोलकीपर मैन्युएल नेयुर को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। फ्रांस की साराह बाउहादी को सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना गया है।