सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी

सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच आईएनएस तेग (INS Teg) रवाना हो चुका है। इसमें कुल 297 यात्री सवार हैं। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Sudan Operation Kaveri : सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच INS तेग (INS Teg) रवाना हो चुका है। इसमें कुल 297 यात्री सवार हैं।

इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने इस बारे में जानकारी देते हुए Tweet किया कि जेद्दा के रास्ते में फंसे भारतीयों का यह पांचवां बैच है।सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

इसके पहले Sudan में फंसे 136 भारतीयों को चौथा बैच बुधवार (26 अप्रैल) को सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा के लिए IAF C-130J विमान से रवाना हुआ था।

अरिंदम बागची ने ने ट्वीट किया, “#ऑपरेशन कावेरी (#Operation Kaveri) जारी है। भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को बचाने के लिए सोमवार को ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) शुरू किया था।”सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

विदेश राज्य मंत्री ने भारतीयों के पिछले बैच का स्वागत किया

इस बीच विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधन ने बुधवार (26 अप्रैल) को जेद्दाह हवाईअड्डे (Jeddah Airport) पर पहुंचे भारतीयों के पिछले बैच का स्वागत किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

‘ऑपरेशन कावेरी’ (Operation Cauvery) के तहत, भारतीय नागरिकों को लेकर हिंसा प्रभावित सूडान से निकाली गई पहली उड़ान बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आई जैसे ही भारतीय नागरिक Sudan से Delhi पहुंचे, उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘PM नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए।

इससे पहले तीसरे जत्थे में नौसैनिक पोत INS सुमेधा 278 यात्रियों को जेद्दा बंदरगाह पहुंचा।सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय हैं

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इससे पहले ट्वीट किया, “सूडान बंदरगाह से #Operation Kaveri के तहत पहला IAF C-130J विमान 148 भारतीयों को लेकर जेद्दा पहुंचा।

MOS MEA ने मंगलवार को इंटरनेशनल इंडियन स्कूल (International Indian School), जेद्दा में सुविधा का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को पहले रोका जाएगा।सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं

Sudan से आ रहे इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। सूडान से जेद्दा पहुंचने के बाद भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।

पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय हैं। Sudan की राजधानी खार्तूम में कई स्थानों से भीषण लड़ाई की खबरों से सूडान में सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है।सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

यहां सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह (Paramilitary Group) के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच रवाना, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी Fifth batch of Indians stranded in Sudan leaves, Foreign Ministry spokesman gave information

Share This Article