मेदिनीनगर: पुलिस (Police) दबाव में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) कांड के 5वें आरोपी राजू ठाकुर ने शनिवार को पलामू न्यायालय (Palamu Court) में आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है।
हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) क्षेत्र के एक गांव में गत 18 मई की रात नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी।
पीड़िता की मां ने घटना के दूसरे दिन गांव के ही दिनेश ठाकुर, नितीश ठाकुर, रोहित ठाकुर, सचिन ठाकुर उर्फ मांझीला, राजू ठाकुर और सचिन ठाकुर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
घटना की रात ही ग्रामीणों ने एक आरोपी दिनेश ठाकुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस बनाए हुए थी दबाव
नितीश ठाकुर 21 मई को नबीनगर थाना क्षेत्र के कोइरीयाडीह गांव से, जबकि 22 मई को सचिन ठाकुर उर्फ मांझीला व रोहित ठाकुर को गिरफ्तार कर किया गया था।
23 मई को इस कांड का आरोपी सचिन ठाकुर का शव फंदे से लटका बरामद किया गया था। पांचवे आरोपी राजू ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबाव बनाए हुए थी।
थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि छह आरोपितों में से पांच जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि एक की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है।