चाईबासा: थाना अंतर्गत दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। बता दें कि मारपीट (Beating) सामान रखने को लेकर हुई। जिसके बाद दोनों ने सदर थाना में एक दूसरे के खिलाफ जानलेवा मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
क्या है मामला?
सदर थाना अंतर्गत गाड़ी खान निवासी दीपक कर्मकार ने 14 दिसंबर 2023 को अपने छोटे भाई मांगीलाल कर्मकार के खिलाफ शराब पीकर गाली-गलौज (Abusive Language) और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
मांगीलाल कर्मकार ने भी अपने भाई दीपक कर्मकार समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज (Case Registered) कराया है।