गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के अनराज नावाडीह गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में महिला सहित सात लोग घायल हो गए।
घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के पेडली गांव निवासी मोहम्मददीन अंसारी का पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी सद्दाम अंसारी, लियास अंसारी, इदरीश अंसारी, ज्ञासुद्दीन अंसारी, व गढ़वा थाना क्षेत्र के अनराज नावाडीह गांव निवासी गफूर अंसारी का पुत्र नेयाजउद्दीन अंसारी एवं उसकी पत्नी शकीला बीवी के नाम शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल (Garhwa Sadar Hospital) में भर्ती किया गया।
दूसरे पक्ष के जमरूद्दीन अंसारी बैल बांधकर रखा था
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सराजुद्दीन अंसारी को बेहतर इलाज के लिए Rims Refer कर दिया गया। घटना के संबंध में मोहम्मददीन अंसारी ने आरोप लगाया है कि अनराज नावाडीह गांव में उसका पुराना मकान है।
उस भूमि को आपस में समझौता करने के लिए उसका भाई जमरूद्दीन अंसारी मोहम्मददीन अंसारी (Jamruddin Ansari Mohammaddin Ansari) को सोमवार को बुलाया था।
इसी दौरान दरवाजा पर दूसरे पक्ष के जमरूद्दीन अंसारी बैल बांधकर रखा था। जब उसे वहां से हटाने के लिए कहा गया तो दोनों पक्षों के बीच आपस में नोकझोंक हो गई।
उसके बाद जमरूद्दीन अंसारी के अलावे हैदर अंसारी, शौकत अंसारी, अफजल अंसारी, शरीफ अंसारी, असगर अंसारी एवं सरफराज अंसारी ने एकजुट होकर उक्त लोगों के साथ मारपीट कर दिया।