साहिबगंज: मामला करमटोला (Karamtola) के तेलियागढ़ी (Teliagarhi) की है।
जहां रविवार की सुबह दो गोतिया में जमीन विवाद (Land Dispute) में जमकर मारपीट हो गई।
इसमें एक पक्ष के वृद्ध समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।
घायल में जगेश्वर राय(85), पुत्र फुटून राय, (40) व भाई जगरनाथ राय(65) व पुत्र तिलकधारी राय(38) तथा फुटून राय की पत्नी संगीता देवी(23) है।
खेत में जबर्दस्ती चला रहा था ट्रेक्टर
घायल जागेश्वर राय का आरोप है कि गोतिया के सिकंदर राय अपने पुत्र के साथ उसका खेत में जबर्दस्ती ट्रेक्टर चला रहा था।
इसका विरोध किया तो कहने लगा ये जमीन उसकी है। इसपर सिकंदर राय, पुत्र उत्तम राय, दीपक राय समेत 20 लोग लाठी-डंडा चलाने लगा।
साथ ही दीपक राय ने धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। इसमें वृद्ध जागेश राय व भाई जगरनाथ राय की स्थिति गंभीर है।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।