कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र ग्राम मटुकडीह में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में प्रसादी महतो (60) , बिगुलवा देवी (50) , रीना देवी (31), राजेश कुमार (32), मुकेश कुमार (35) तथा दूसरे पक्ष से सरिता देवी (30), आरती देवी (40) दोनों ग्राम मटुकडीह के निवासी हैं।
मारपीट की घटना को लेकर इसकी सूचना सतगावां थाना प्रभारी नीतीश कुमार को दी गई।
थाने से थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया , जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के द्वारा उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष बिजुल देवी की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से सरिता देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है।