ऋतिक व दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’ को मिला मेगा रिस्पांस, पहले दिन इतनी कमाई…

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को जानने की एक्साइटमेंट बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है?

News Aroma Media
2 Min Read

Fighter Movie : 25 जनवरी 2024 को फिल्म ‘फाइटर’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। हर किसी को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब लोगों में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को जानने की एक्साइटमेंट बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है?

Fighter ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन आ गया है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। हालांकि अभी ये शुरूआती नंबर है और इनमें बदलाव हो सकता है। फिल्म ‘फाइटर’ से मेकर्स को बेहद उम्मीदें हैं और इसे गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वीकेंड का भी लाभ मिलेगा।

 'Fighter' BOX OFFICE COLLECTION

 

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म

इसी के साथ अगर डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्जिबिटर अक्षय राठी की मानें तो उनका मानना है कि एक वर्किंग डे पर फाइटर 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है और मुझे उम्मीद है कि कल ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। पूरे देश में इस फिल्म की चर्चा हो रही है। लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है, ऐसे में इसका शानदार कमाई करना तो लाजमी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article