हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के रोमांचक मैच में मेजबान भारत को मिली हार, जापान ने…

FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Hockey Olympic Qualifier) के बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान भारत जापान से 1-0 से हार गया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत (India) और जापान (apan) के बीच शुक्रवार को मुकाबला हुआ।

Central Desk
2 Min Read

FIH Hockey Olympic Qualifier: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Hockey Olympic Qualifier) के बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान भारत जापान से 1-0 से हार गया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत (India) और जापान (apan) के बीच शुक्रवार को मुकाबला हुआ।

जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में खेले गए इस मैच में जापान ने 1-0 से जीत हासिल की और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही। इस हार के साथ भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक (Indian Team Paris Olympics) की रेस से बाहर हो गई।

जापान की टीम 1-0 से आगे

तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले के दौरान First Half के बाद जापान की टीम 1-0 से आगे हो गयी थी। उसकी ओर से काना उराटा ने यह गोल किया। जापान ने इस बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा।

जर्मनी-अमेरिका की टीम स्वत: क्वालिफाई कर गयी

Olympic Qualifier मुकाबले के लिए निर्धारित प्रावधान (Provision) के मुताबिक आठ देशों की इस प्रतियोगिता में टॉप थ्री स्थान पर रहने वाली टीमों को ही पेरिस ओलंपिक के लिए पात्रता मिलनी थी।

ऐसे में फाइनल खेलने वाली जर्मनी-अमेरिका की टीम स्वत: क्वालिफाई कर गयी हैं। जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के पास Japan के साथ हुए मुकाबले में जीत हासिल कर तीसरा स्थान पाने और पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका था जो संभव नहीं हो सका।

- Advertisement -
sikkim-ad

जापान तीसरे स्थान के साथ Paris Olympics के लिए फाइनल हो गया जबकि भारत को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Share This Article