रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijayvargiya) ने मंगलवार को विद्युत आपूर्ति विभाग और विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।
डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) ने कहा कि शहर में विद्युत आपूर्ति विभाग की ओर से चलाये जा रहे अंडर ग्राउंड केबलिंग की वजह से सड़क में गड्ढे किये गये हैं।
काम पूरा होने के बाद भी गड्ढा को नहीं भरा गया है। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी अंडर ग्राउंड केबलिंग (Underground Cabling) की वजह गड्ढे किये गये है, उसे जल्द से जल्द भरा जाये।
बैरिकेडिंग रखने को सुनिश्चित करने का निर्देश
उप महापौर ने कहा कि केबलिंग का कार्य करने से पहले उक्त स्थल के चारो तरफ बैरिकेडिंग (Barricading) करा कर कंपनी का बोर्ड लगाया जाए, जिससे अन्य विभागों सहित स्थानीय लोगों को मालूम हो सकें कि किस कंपनी के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है।
इससे कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्य कराने वाली कंपनी से सीधा सम्पर्क स्थापित किया जा सके।
साथ ही संबंधित सभी कंपनियों (Companies) को सात दिन के अन्दर कार्य करा कर गड्ढा ढकते हुए पूर्व की स्थिति में किया जाना और जब तक गड्डा को ना भरा जाए, तब तक बैरिकेडिंग रखने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।