फिल्म अभिनेत्री गौहर खान पर कोरोना छिपाने का मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री गौहर खान पर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छिपाने पर मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक गौहर खान को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्या के अनुसार गौहर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वे बाहर शूटिंग कर रही हैं।

इसलिए उन पर बीएमसी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म अभिनेत्री गौहर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 11 मार्च को पाजीटिव आई थी।

इसलिए गौहर खान को घरेलू एकांतवास में रहने के लिए कहा गया था। बाद में पता चला कि गौहर खान फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर चली गई हैं।

इसी वजह से बीएमसी अधिकारियों ने गौहर खान के विरुद्ध ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article