Film ‘Article 370’: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास (Aditya Suhas) जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म Article 370 ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
The Kashmir Files को पीछे छोड़ते हुए फिल्म ने ओपनिंग डेर पर 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की टक्कर विद्युत जामवाली (Vidyut Jamwali) की एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ से थी और इस फिल्म ने उस एक्शन ड्रामा को पछाड़ दिया है।
Industry ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘Article 370’ ने भारत में 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है और दूसरे दिन ये फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन करेगी। पहले दिन फिल्म की 42.83% हिंदी Occupancy रही। मॉर्निंग शो में 17.15 %, दोपहर के शो में 31.01 %, शाम के शो में 44.29 % और रात के शो में 78.86% Occupancy दर्ज की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म भारत के 1,500 सिनेमाघरों में 2,200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की कहानी भारत सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने जाने पर आधारित है। आदित्य सुहास जंभाले के Direction में बनी ये फिल्म देश भर के दर्शकों पसंद आ रही है।
इसमें यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ-साथ प्रियमणि, Skanda Thakur, Ashwini Kaul, Vaibhav Tatvawadi, Arun Govil और Kiran Karmarkar शामिल हैं। ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पहले दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 3.55 करोड़ का बिजनेस किया था और इस फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाये हैं।