मुंबई: Film Producer Kamal Kishore Mishra (फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा) को अंबोली पुलिस ने शुक्रवार सुबह पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आज ही उन्हें कोर्ट (Court) में पेश करेगी। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। कमल मिश्रा हिंदी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ के निर्माता हैं।
यास्मीन ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया
अंबोली पुलिस (Amboli Police) के अनुसार मिश्रा के विरुद्ध उनकी पत्नी यास्मीन ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया था। उसने शिकायत में कहा था कि 19 अक्टूबर को वह अपने पति को ढूंढ़ रही थी।
इस दौरान वह अपनी आवासीय इमारत के पार्किंग क्षेत्र में पहुंची। वहां उनका पति कार में किसी अन्य महिला के साथ रोमांस (Romance) कर रहा था। उसने कार का शीशा खोलने को कहा तो कमल उन्हें कार से टक्कर मारते हुए निकल गए।