द्रौपदी मुर्मू को लेकर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने की अभद्र टिप्पणी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : NDA के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर के फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने अभद्र टिप्पणी की है.

रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने अपना ट्वीट कर कहा है कि अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन है और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कौरव कौन है ? रामगोपाल वर्मा के इस बयान के बाद जहां इस चीज को लेकर के विरोध किया जा रहा है, वहीं रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ ने भी विरोध करते हुए ट्वीट किया है कि “देश के सर्वोच्च पद का चुनाव हो रहा और इस फिल्मकार की भाषा देखिए।

रामगोपाल वर्मा ने दी सफाई

एक आदिवासी महिला (tribal woman) हमारी राष्ट्रपति बनने जा रही, वह इन्हें नागवार गुजर रहा है। यह कैसी भद्दी टिप्पणी है। ऐसे घृणित लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कितना नीचे गिरोगे तुमसब?” ट्रॉल (Troll) होने के बाद रामगोपाल वर्मा ने सफाई दी ट्रॉल होने के बाद रामगोपाल वर्मा ने सफाई दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सफाई देते हुए ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि मैंने किसी के भावना को ठेस पहुंचाने के लिए ट्वीट नहीं किया था। मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया है।

उन्होंने कहा कि माहाभारत (Mahabharata) में द्रौपदी उनकी पसंदीदा चरित्र है, इसलिए इससे संबंधित पात्रों का जिक्र किया था।

Share This Article