डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की Final आंसर Key जारी, JSSC ने…

JSSC Exam Update : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 की फाइनल आंसर Key जारी कर दी है।

Central Desk
1 Min Read

JSSC Exam Update : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 की फाइनल आंसर Key जारी कर दी है।

अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति मिलने के बाद फाइनल आंसर कुंजी (Final Answer Key) में प्रश्नों के उत्तर संशोधित किए गए हैं।

आयोग के निर्णय के आलोक में विषयवार फाइनल आंसर कुंजी प्रकाशित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित फाइनल आंसर कुंजी देख सकते हैं।

रद्द किए गए 142 क्वेश्चन

जानकारी के अनुसार, विभिन्न विषयों में संशोधित उत्तरों में से 142 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के 23, कॉमन इंजीनियरिंग के 47, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के चार, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के एक, सिविल इंजीनियरिंग के 57, डिप्लोमा ITI इन इलेक्ट्रिकल के तीन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय के सात प्रश्नों को रद्द किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article