झारखंड के 672 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की फाइनल सीनियरिटी लिस्ट जारी, पुलिस मुख्यालय ने…

झारखंड के 672 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की फाइनल सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह सूची जारी की गई है।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड के 672 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की फाइनल सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह सूची जारी की गई है।

डीजीपी ऑफिस ने निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, सभी वाहिनी और इकाई के प्रमुख को इस संबंध में पत्र लिखा है।

पत्र में क्या बताया गया

वरीयता सूची संबंधी पत्र में कहा गया है कि गृह विभाग के आदेशानुसार इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा रही है। इसमें 629 इंस्पेक्टर रैंक के और 43 सार्जेंट रैंक के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।

Share This Article