लातेहार: प्रखंड मुख्यालय (Block Headquarter) स्थित आस्था भारत फाउंडेशन (Aastha Bharat Foundation) द्वारा संचालित निजी फाइनेंस कंपनी एक्यूटा (Private Finance Company Accuta) के कार्यालय को ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने सील कर दिया।
300 ग्रामीणों का खाता खोल कर प्रिंटेड पासबुक निर्गत किया गया
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार निजी फाइनेंस कंपनी एक्यूटा (Private Finance Company Accuta) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर 0 से 15 साल तक की आयु वाली बालिकाओं को सुकन्या योजना (Sukanya Yojana) का लाभ दिलाने के नाम पर 1050 रुपए लेकर प्रत्येक माह दो- दो हजार रुपए लाभ देने की बात कहकर झांसे में लिया गया था।
लगभग 300 ग्रामीणों का खाता खोल कर प्रिंटेड पासबुक (Printed Passbook) निर्गत किया गया था। बाद में संदेह होने पर स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई कि Accuta Bank द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर खाता खुलवाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन (Local Administration) ने छानबीन की। आस्था भारत फाउंडेशन के कार्यालय में पहुंचकर संचालक से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अंचलाधिकारी आफताब आलम (Aftab Alam), थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के द्वारा कार्यालय को सील कर दिया गया।