वित्त मंत्री ने चेन्नई में सीसीआई के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वर्जुअल माध्यम से चैन्नई में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के क्षेत्री कार्यालय का उदघाटन किया।

सीतारमण ने सीसीआई के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया और उसके आर्थिक प्रगति व विकास के प्रयासों में एक सूत्रधार बनने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि चेन्नई में क्षेत्रीय कार्यालय होने से एक तरफ राष्ट्रीय आयोग की उपस्थिति दर्ज होगी और दूसरी ओर राज्यों के साथ तारतम्य बनाते हुए संघीय नियामक की भूमिका बेहतर ढंग से निभाई जा सकेगी।

आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय प्रवर्तन, जांच और वकालत से जुड़े विषयों में दिल्ली कार्यालय के साथ समन्वय करते हुए कार्य करेगा।

यह क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी और लक्षद्वीप की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article